Menu
blogid : 2243 postid : 198

भूखे व्यक्ति को आप दो रोटी,कपड़े और रोजगार देने के बदले जगह-जगह जलील करतें हैं | क्यों ?

punj
punj
  • 62 Posts
  • 157 Comments

केवल उत्तर प्रदेश के लोगों को ही दिल्ली में भीख मांगते हुए देखने का दावा करके आपने एक नई बहस छेड़ दी है राहुल जी |मुझे नही पता कि ऐसी बातों को करके आप क्या साबित करना चाहतें हैं |इस देश में उत्तर प्रदेश सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है और आज दुनिया का कोई ऐसा कोना,कोई ऐसा विभाग,कोई ऐसा पद नही है जहां उत्तर प्रदेश के लोग ना हों |आपके परिवार की बात करें तो पहले प्रधानमन्त्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरु जी से लेकर आप तक उत्तर प्रदेश से ही कहीं  न कहीं से जुड़ें हैं,उत्तर प्रदेश ने ही नेहरूजी ,इंदिरा जी ,राजीव जी जैसा  प्रधानमन्त्री इस देश को दिया है |

सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब फूलपुर में प्रदेश के लोगों को भिखारी कहने पर लोगों में और मीडिया में आपके प्रति तीखी आलोचना हुई उसके बाद भी आप वही बयान दुहराते चले जा रहें हैं |आप का कहना है दिल्ली में आप अपनी गाडी रोक कर उतरतें हैं और भिखारी से उसका प्रदेश पूछ्तें हैं और फिर गाडी में बैठकर निकल जातें हैं और उस भूखे व्यक्ति को आप दो रोटी,कपड़े और रोजगार देने के बदले जगह-जगह जलील करतें हैं | क्यों ?

राहुल जी आप काशी आइये और काशी के भिखारियों का प्रदेश पूछिये लगभग देश के हर कोने से कोई ना कोई भिखारी आपको किसी ना किसी मंदिर या मस्जिद में जरुर मिल जाएगा |भगवान् राम ,कृष्ण और शिव की धरती उत्तर प्रदेश के भिखारी आज आम आदमी से ज्यादा सुखी और संतुष्ट हैं | फिर वो दिल्ली क्यों जाएगा |

दिल्ली तो वो भिखारी जाता है जो लोगों के घर जा जाकर वोट की भीख माँगता है ,और आप जैसे खानदानी राजनेता से चुनाव लड़ने के लिए टिकट माँगता है | और आप भी तो एक भिखारी ही हैं |आप भी तो कुर्सी  पाने के लिए घूम-घूम दलितों के घर उनकी दाल-रोटी खा रहें हैं |आप तमाम लोगों से अपनी पार्टी के लिए चन्दा मांगतें हैं वो भी तो भीख ही है ना मेरे भाई….तो आप भी तो भिखारी ही हुए ना भैया !

मेरा आपसे और उन तमाम दलों के राजनेताओं से यही निवेदन है कि किसी के सीने पर घाव मत करिए ,अगर मतदाता के दिल पर चोट लगेगी तो आप के लिए अच्छा नही होगा | आप अपने को ,अपनी पार्टी को और अपनी पार्टी के अन्य लोगों को कहिये कि प्रिय बोलें, मीठा बोलें क्योकि नब्रुयात सत्यम अप्रियम ऐसा हमारे ग्रंथों ने भी कहा है |

रुद्रनाथ त्रिपाठी (एडवोकेट)

वाराणसी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh